Welcome to Ujjain Pooja Path

क्या काल सर्प दोष हमेशा हानिकारक है?

(क्या काल सर्प दोष हमेशा हानिकारक है?)
लोगों के बीच में अक्सर यह भ्रान्ति पाई जाती है कि काल सर्प दोष जातक की कुंडली में होने से उसके जीवन में बहुत सारे कष्ट आते है और सब तरह से परेशान रहता है | हालांकि ये सब जानकारी कटु और सच है, किन्तु इसके अलावा काल सर्प दोष का दूसरा पक्ष भी है | आपको यह जानकार बड़ा आश्चर्य होगा कि काल सर्प दोष कुंडली पर हो और उससे जीवन में लाभ होते हों | हम हर जगह अक्सर इस दोष से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में पढ़ते व सुनते है किन्तु यदि यह दोष किसी जातक के कुंडली पर उपस्थित हो, तो यह योग उसे लाभ भी प्रदान कर सकता है | आइये जानते है ऐसी ही कुछ रोचक जानकारी के बारे में |
काल सर्प दोष वाले जातक अपने जीवन में अपार सफलता हासिल करते है यदि राहु उनकी कुंडली में लाभकारी स्थिति में हो | काल सर्प दोष वाले जातक ज्यादा मेहनती , ईमानदार और साहसी हो सकते है, इस प्रकार से वो अपने जीवन में सफलता हासिल कर पाते है |
जातक एकाग्रचित होकर अपना कार्य करते है |जातक साहसी होते है और इस वजह से वो अपने जीवन में अधिक जोखिम उठाने को तैयार रहते है | इस कारण उन्हें सफलता भी मिलती है |
जातक अपनी कमजोरियों से लड़ते है और एक बेहतर अवतार में निखार कर आते है |
जातक की कुंडली में यदि राहु अच्छी स्थिति में हो तो जातक की कल्पना शांति बहुत अच्छी होती है |

(कालसर्प दोष के कुप्रभावों से बचने के लिए क्या करें:)
जातक अपने जीवन शैली के अनुसार उपाय करवा सकता है | राहू केतू के उपायों में सर्वोत्तम है भगवान शिव की आराधना करना| यदि जातक शिव की आराधना करने हेतु बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन शहर में मां शिप्रा तट के समीप पहुँचता है और काल सर्प योग नामक पूजा करता है तो उसे कालसर्प दोष से मुक्ति मिल सकती है | यह पूजा विद्वान ब्राह्मण द्वारा वैदिक मंत्रों के माध्यम से विधिवत संपन्न कराई जाती हैं| ऐसे ही किसी जानकार पंडित से पहले आप अपनी कुंडली के अनुसार पूजा का मुहूर्त तय कर लें | हम आपको कालसर्प पूजा को श्री पंडित ऋतिक शर्मा गुरु जी से करवाने का सुझाव देंगे | गुरु जी को कालसर्प पूजा तथा अन्य पूजाएं का अपार अनुभव प्राप्त है और शास्त्रों एवं कर्मकांडो के महाज्ञाता भी है |
कालसर्प पूजा से पहले आपको अपनी जन्मकुंडली हमारे द्वारा निःशुल्क परामर्श लेकर ही आपकी कुंडली में उपस्थित दोषों का निराकरण करके विस्तार से समाधान किया जाता हैं इस पूजा के अलावा पंडित जी आपको अन्य उपाय जैसे नित्य शिव पूजा, मंत्रोच्चारण, पीपल के वृक्ष की पूजा आदि के बारे में भी बताएँगे एवम् विशेष मंत्र भी बताए जाते हैं
कुछ जातक थोड़ी सी जानकारी के पश्चात खुद ये निर्णय ले लेते है कि उनको क्या करना चाहिए या फिर क्या नहीं | हालांकि हम सब यह मानते है कि हर विषय में राय किसी ज्ञाता से ही लेनी चाहिए | इससे समय भी बचता है और समय पर आपको परेशानी का उचित हल भी मिल जाता है | यदि आप अपना समय और पैसा बचाते हुए कालसर्प दोष का हल चाहते है तो आप तुरंत पंडित ऋतिक शर्मा जी से नि:शुल्क राहु केतु दोष निवारण पूजा कि जानकारी ले सकते है |

(कैसे होता है राहु केतु दोष ?)
जब किसी जातक की कुंडली में उसके सभी ग्रह राहु और केतु के बीच आ जाते है, जिसमे राहु सर और केतु पूँछ की तरफ होता है, इस तरह की दशा में जातक की कुंडली में राहु केतु दोष माना जाता है | जो ग्रह और केतु के बीच होते है और अलग अलग घर में जा सकते है और उनके घरों की स्थिति के हिसाब से इस दोष के प्रभाव होते है | इस दोष से रहित जातक के जीवन में बहुत सारी बाधाएं उत्पन्न होती है, यही कारण है कि इस दोष को इतना बुरा समझा जाता है | यह दोष ग्रहों की स्तिथि के अनुसार १२ प्रकार से होता है |

(क्या है राहु केतु दोष से होने वाली समस्याएं ?)
जिस जातक की कुंडली में यह दोष होता है, वह अपने जीवन में कई बाधाओं से घिरा रहता है | इन समस्याओं में प्रमुखतः शादी में रुकावट / देरी , वैवाहिक जीवन में तनाव, व्यापार में हानि, नौकरी पाने में दिक्कत, स्वास्थय सम्बन्धी परेशानियां, मानसिक तनाव, आर्थिक तंगी हैं |
जातक अपने अथक प्रयास के बावजूद भी इच्छानुसार सफलता नहीं पाता और इससे उसको लगातार निराशा का सामना करना होता है | जातक के मन में कई बार ऐसे विचार उत्पन्न होते है कि आखिर उसे ही क्यों निराशा का सामना कर पड़ता है ? यदि वह नौकरी करे तो वह उसे पदोनत्ति में देरी होती है या फिर लगातार अपनी नौकरी का स्थान बदलना पड़ता है | यदि वह व्यवसाय करे तो उसे लगातार हानि होती है | इससे उसके जीवन में अड़चन पैदा होती है | उसे मानसिक और शारीरिक कष्ट होते है |
कालसर्प दोष होने से शत्रुओं की संख्या बढ़ जाती हैं शत्रु परेशान करने लगते हैं।सेहत में गिरावट आने लगती है। कालसर्प दोष होने व्यक्ति को बुरे सपने आने लगते हैं जिसमें बार-बार मृत्यु के सपने, सपनों में सांपों का दिखाई देना शुरू हो जाता है। व्यापार में लगातार हानि होने लगती है। विवाह में देर होती है। मानसिक एवं शारीरिक कष्ट बढ़ने लगते हैं। पैतृक संपत्तियां धीरे-धीरे नष्ट होने लगती है। धोखा मिलने की संभावना बढ़ जाती है। बुरे स्वप्न एवं अनिद्रा रोग की समस्या का सामना करना पड़ता है और कोर्ट कचहरी का सामना करना पड़ता है।
काल सर्प दोष, ज्योतिष में एक ऐसी स्थिति है जो कुंडली में राहु और केतु के बीच सभी ग्रहों के आने से बनती है, जिसके कारण व्यक्ति को जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। (काल सर्प दोष के लक्षण:)
बार-बार बुरे सपने आना:
सपने में सांपों का दिखना, सांपों से डर लगना, या सांपों द्वारा पीछा किए जाने जैसे सपने आना.
मानसिक तनाव और बेचैनी:
हमेशा तनाव महसूस करना, चिंता करना, और मन में अशांति रहना.
स्वास्थ्य समस्याएं:
त्वचा रोग, सिरदर्द, या अन्य स्वास्थ्य समस्याएं होना.
नौकरी और व्यवसाय में बाधाएं:
नौकरी में समस्याएं आना, व्यवसाय में हानि होना, या काम में सफलता न मिलना.
विवाह और प्रेम संबंधों में समस्याएं:
विवाह में देरी होना, वैवाहिक जीवन में कलह होना, या प्रेम संबंधों में असफलता मिलना.
संतान प्राप्ति में बाधा:
संतान होने में कठिनाई आना, या संतान के स्वास्थ्य में समस्या होना.
आर्थिक तंगी:
धन की कमी होना, या आर्थिक रूप से परेशान रहना.
नींद में परेशानी:
नींद न आना, या नींद में बार-बार जागना.
सफलता में बाधा:
किसी भी काम में सफलता प्राप्त करने में कठिनाई होना. काल सर्प दोष के प्रभाव व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर पड़ सकते हैं, जैसे:
शिक्षा:
शिक्षा में बाधा, पढ़ाई में मन न लगना.
करियर:
नौकरी में समस्याएं, व्यवसाय में हानि.
विवाह:
विवाह में देरी, वैवाहिक जीवन में कलह.
स्वास्थ्य:
स्वास्थ्य समस्याएं, मानसिक तनाव.
आर्थिक स्थिति:
आर्थिक तंगी, धन की कमी.
परिवार:
परिवार में कलह, माता-पिता से संबंध खराब होना.
मानसिक स्थिति:
मानसिक तनाव, बेचैनी, नकारात्मक विचार.
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि काल सर्प दोष के लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं, और यह आवश्यक नहीं है कि यदि किसी व्यक्ति में ये लक्षण हैं तो उसे काल सर्प दोष ही हो। यदि आपको काल सर्प दोष के बारे में अधिक जानकारी चाहिए, तो एक ज्योतिषी से सलाह लेना उचित होगा।
काल सर्प दोष का प्रमुख उपाय बाबा महाकाल की नगरी शिप्रा के समीप उज्जैन मध्यप्रदेश में काल सर्प दोष की पूजा करवाना चाहिए जातक इसके बारे में ज्यादा जानकारी गुरु जी ऋतिक शर्मा जी से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है एवं इनकी परामर्शनुसार पूजा कर सकते है | उज्जैन में काल सर्प पूजा बुक करे|
ज्योतिषाचार्य पंडित ऋतिक शर्मा जी
उज्जैन बाबा महाकाल की नगरी
(मध्यप्रदेश)
संपर्क करें:7879782191

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *